Saturday, February 16, 2008

रोजगार

जीन हाथो ने कलम चलाकर
या फिर कुछ हुनर पाकर
अपने आप को काबील बनाया

वे हाथ आज उठाकर
समाज से कह रहे है
है हम बेरोजगार
दे दो हमे कुछ रोजगार

इन्ही हाथो को जोड़कर आते हो
कुर्शी मीलते ही फिर क्यों भूल जाते हो
बेरोजगारी है सबसे बड़ी समस्या
क्यों नही इसको सुलझाते हो

जीवन पथ पर सब आगे बड़े
ऐसा वीचार अपने बनाओ
मीले सबको रोजगार और उन्थी
ऐसा मीलकर संकलप लगाओ

इन् हाथो से फूल खीलने दो
मधुर संगीत यूँ ही नीक्लने दो
पाप मत इन् हाथो से कराहों
काम देकर इनकी शोभा बढाओ

No comments: